वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड सरकार ने 6 अप्रैल को ट्रांस-तस्मान बबल के उद्घाटन की तारीख की घोषणा करेगी। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रांस-तस्मान बबल के लिए ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड आने वाले यात्रियों को सरकार के दो हफ्ते के क्वारंटीन की सुविधा से भी निजात देगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय मीडिया ने बताया, "महामारी से पहले आमतौर पर लगभग 6,000 ऑस्ट्रेलियाई लोग न्यूजीलैंड जाते थे।"
लेकिन अभी न्यूजीलैंड के लोग आस्ट्रेलिया के कुछ राज्यों में बिना आइसोलेट हुए जा सकते हैं।
मार्च 2020 से न्यूजीलैंड के बॉर्डर को कुछ छूट के साथ सभी नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया।
इस बीच, न्यूजीलैंड के कुक आइलैंड्स और नीयू के लोग दोनों को तरफ की क्वारंटीन-मुक्त यात्रा की सुविधा मिलने की घोषणा हुई है।
कुक आइलैंड्स निवासी पहले से ही न्यूजीलैंड में बिना आइसोलेट हुए यात्रा कर सकते हैं, जबकि नीयून्स में बुधवार से यह नियम अपनाएगा।
--आईएएनएस
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope