• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्यूयॉर्क में आपराधिक मामलों में 13 फीसदी की गिरावट

New York 13 percent decline in criminal cases in last year - World News in Hindi

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर में 2017 तक पिछले वर्ष के मुकाबले हत्या के मामलों में 13.7 फीसदी की कमी देखने को मिली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में 329 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2017 में रविवार तक 284 मामले ही दर्ज किए गए। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि यह आंकड़े 90 के दशक से बहुत ही अच्छे हैं। उस दौरान शहर में प्रति वर्ष 2000 तक हत्याएं होती थीं।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने एनवाईपीडी के हवाले से बताया, " इस वर्ष न्यूयॉर्क शहर में हत्या की घटनाएं अभी भी 300 से नीचे हैं और शहर में घोर आपराधिक हमलों, चोरी, डकैती और कार चोरी की घटनाओं में कमी आई है।"

पोस्ट ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "एनवाईपीडी के लिए इस वर्ष के आंकड़े गर्व और राहत का स्रोत रहे। इन आंकड़ों के बारे में बात करना एक चीज है लेकिन यह आंकड़े काफी मायने रखते है, खासकहर मेरे जैसे लोगों के लिए जो यही पले-बढ़े हैं।"

अधिकारी ने कहा, "मैं यहां 80 और 90 के दशक में रहता था। हम उस समय अपने पड़ोस में भी घूमने से डरते थे। आंकड़ों में इतनी गिरावट देखना और इस तरह का वर्ष होना वास्तव में अविश्वसनीय है। आप वास्तव में यह अंतर देख सकते हैं, खासकर जब आप यही रहते हैं।"

हत्या में सबसे बड़ी गिरावट स्टेटन द्वीप पर देखी गई। जहां रविवार तक 12 हत्याएं हुईं जो 2016 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए हत्या के 20 मामलों से 40 फीसदी कम हैं।

उत्तरी ब्रुकलिन में हत्या के मामले में 27.3 प्रतिशत की गिरावट, 77 के मुकाबले 56, आई। हत्या के मामलों मे सबसे बुरी जगह माने जाने वाले द ब्रॉन्क्स में 29.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई (97 के मुकाबले 68)।

केवल दक्षिण मैनहटन में ही हत्या के मामलों में वृद्धि देखी गई। यहां 2016 में 11 हत्या के मामले दर्ज किए गए जबकि 2017 में अब तक 20 हत्या के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New York 13 percent decline in criminal cases in last year
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new york, criminal cases, murder case, new york police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved