सियोल। अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका या उसके सहयोगियों पर किसी भी संभावित परमाणु हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और उसे व्यापक सैन्य कार्रवाई से असफल कर दिया जाएगा। अगर उत्तर कोरिया से युद्ध छिड़ता है तो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में भी लाखों लोग मारे जाएंगे। स्थिति इतनी भयावह हो जाएगी कि पहले ही दिन 3 लाख लोग मारे जा सकते हैं। अमेरिकी कांग्रेस की थिंक टैंक कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की एक रिपोर्ट के हवाले से ब्लूमबर्ग ने नुकसान का आकलन किया है। 62 पन्नों की यह रिपोर्ट अमेरिकी सांसदों को भेजी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर युद्ध भडक़ा तो कोरियाई प्रायद्वीप के आबादी घनत्व के हिसाब से 2.5 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे। इनमें एक लाख के करीब अमेरिकी नागरिक भी होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट के मुताबिक अगर नॉर्थ कोरिया अपने पारंपरिक हथियारों का ही इस्तेमाल करे तो पहले दिन ही 30 हजार से 3 लाख लोग तक मारे जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्थ कोरिया के पास 10 हजार राउंड प्रति सेकंड की रफ्तार से फायरिंग की क्षमता है। यह भी बताया गया है कि एक बार जंग का ऐलान होने के बाद यह तेजी से फैल कर चीन, जापान और रूस की भी सेनाओं को इसमें शामिल कर सकता है। अमेरिका के लिए यह युद्ध खासा नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके मुताबिक युद्ध लडऩे के लिए कोरियाई प्रायद्वीप में बड़ी संख्या में अमेरिकी सेना जुटेगी। ऐसे में काफी ज्यादा मिलिटरी नुकसान की भी आशंका है। ऐसी भी आशंका जताई गई है कि चीन भी इस विवाद में कूद पड़ेगा और यह युद्ध कोरियाई प्रायद्वीप के बाहर तक फैल जाएगा, जिससे नुकसान काफी ज्यादा होगा।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया को फिर चेताया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
देश पर शासन करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं राहुल : अश्विनी वैष्णव
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope