काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देश 'संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर' काम करते रहेंगे। ट्विटर पर ओली ने कहा, "आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे लिखा, "हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार आमने-सामने की बैठक मई 2019 में नई दिल्ली में हुई थी।
इस साल जनवरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोदी और ओली ने जोगबनी-विराटनगर में दूसरे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया था। यह चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार बिंदु है।
यह नेपाल सीमा पर दूसरा आईसीपी था। पहला आईसीपी 2018 में बनाया गया था। (आईएएनएस)
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope