काठमांडू। नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है। जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के प्रवक्ता गणेश खनाल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, सुनकोसी ग्रामीण नगरपालिका के पास स्थित सडक़ के पास बस कुछ सौ मीटर नीचे एक दूसरी सडक़ पर पलट गई। यह बस मशहूर धार्मिक और पर्यटन स्थल दोखला के कालीन चौक से काठमांडू जा रही थी। खनाल ने कहा, हमारा अनुमान है कि बस में कम से कम 32 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस का चालक वहां से भाग निकला, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल है।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा- टीकाकरण के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी जरुरी
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
देश को जल्दी मिल सकती है एक और कोरोना वैक्सीन, स्पूतनिक V के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी
Daily Horoscope