इस्लामाबाद। जमात-उद-दावा प्रमुख व 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। सईद ने कहा कि अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे बड़े ‘नान स्टेट एक्टर’ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सईद सोमवार को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में जमात-ए-उलेमा-ए-पाकिस्तान (जेयूपी) पार्टी के प्रमुख साहिबजादा अबुल खैर मोहम्मद जुबैर के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहा था। हाफिज सईद ने कहा, ‘‘नवाज को शीर्ष अदालत ने अयोग्य करार दिया है। उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।’’
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope