वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा अंतरिक्ष में अपने अनुसंधान को एक कदम और आगे ले जाते हुए हुए चंद्रमा की सतह तक वाणिज्यिक माल ढुलाई सेवाओं के संबंध में जानकारी जुटा रहा है। वेबसाइट ‘इनवर्स डॉट काम’ पर बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह नासा ने निजी क्षेत्र से चंद्रमा के सतह तक माल परिवहन से जुड़े प्रस्तावों के लिए सूचना मांगी है। इसके साथ ही चंद्रमा से नमूने जुटाने और इसे पृथ्वी पर वापस लाने के संभावित अभियान के संबंध में सूचना मांगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि हमेशा की तरह रिपोर्ट में नासा के इस कदम के मकसद को स्पष्ट नहीं किया गया है। नासा ने सूचना मांगने के लिए जारी पत्र में कहा है, ‘‘नासा ने विभिन्न प्रकार के अन्वेषण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के उद्देश्यों को चिह्नित किया है, जिसे चंद्रमा की सतह तक उपकरणों या प्रयोग के दूसरी वस्तुओं को चंद्रमा की सतह पर भेजकर ही किया जा सकता है।’’
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope