यांगून | म्यांमार की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल ने सोमवार को देश के पारंपरिक नववर्ष के पहले दिन 3,000 से अधिक कैदियों को क्षमादान दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल के दिन परिषद ने एक आदेश में 3,015 कैदियों और अलग-अलग आदेशों में 98 विदेशी कैदियों और पांच श्रीलंकाई कैदियों को माफी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिषद ने कहा कि यह दक्षिण पूर्व एशियाई देश के पारंपरिक नव वर्ष को मन में शांति और मानवीय आधार पर, साथ ही संबंधित देशों और म्यांमार के बीच संबंधों को ध्यान में रखते हुए चिह्न्ति करना है।
म्यांमार आमतौर पर अपने पारंपरिक नए साल को चिह्न्ति करने के लिए वार्षिक क्षमा (ऐम्नेस्टी) में हजारों कैदियों को क्षमा करता है और इसने पिछले साल नए साल के दिन 1,619 कैदियों को रिहा किया था।
इस साल 4 जनवरी को म्यांमार ने भी अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 7,000 से अधिक कैदियों को क्षमा कर दिया।
--आईएएनएस
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope