• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

7 अक्टूबर को इजरायली सैनिकों की गोलीबारी का शिकार हुए थे मां-बेटे, जांच रिपोर्ट में सामने आया सच

Mother and son were victims of Israeli soldiers firing on October 7, the truth came out in the investigation report - World News in Hindi

तेल अवीव । 7 अक्टूबर, 2023 को किबुत्ज नाहल ओज में 51 वर्षीय डिकला अरावा और उनके बेटे तोमर अरावा एलियाज (17), की मौत इजरायली गोलीबारी में हुई। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की जांच में यह सामने आया है।
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था।

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक आईडीएफ ने शुक्रवार को कहा कि जांच सैनिकों, अधिकारियों और नागरिकों की गवाही पर आधारित थी। कर्नल (रिटायर्ड) यारोन सिटबोन की द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को गुरुवार शाम को पीड़ित परिवार का साथ साझा किया गया।

जांच के अनुसार, 7 अक्टूबर की सुबह, हमलावर उस घर में घुस आए, जिसमें डिकला अपने पार्टनर नोआम एलियाकिम के साथ रहती थीं। उन्होंने एक कमरे के दरवाजे पर गोलियां चला दीं जिसमें एलियाकिम के पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

तोमर घर से निकलने में कामयाब रहा और एक जगह पर जाकर छिप गया था जहां आईडीएफ सैनिकों ने उसे देख लिया जो नहाल ओज में लगभग छह घंटे से हमलावरों से लड़ रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उसे एक संदिग्ध समझा और गोलीबारी शुरू कर दी।

आईडीएफ ने कहा, "जांच बताती है कि यह शख्स दिवंगत तोमर अरावा एलियाज था, जो गलत पहचान के कारण हमारे बलों की गोलीबारी में मारा गया।"

इसी समय, हमलावरों ने एलियाकिम, उसके दो बच्चों डफना, एला के साथ-साथ डिकला का भी अपहरण कर लिया।

हमलावर जब चारों बंधकों के साथ गाजा की ओर बढ़ रहे थे, तब इजरायली सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की क्योंकि वह इसे आतंकियों का वाहन समझ बैठे।

जांच के मुताबिक, गोलीबारी की वजह से डिकला की मौत हो गई और आतंकवादियों ने वाहन को छोड़ दिया। हमले के एक हफ्ते से अधिक समय बाद उसके शव का पता चल पाया।

बता दें 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के लगभग 3,000 लड़ाके भूमि, वायु और समुद्र के रास्ते सीमा पार करके इजरायल में घुस आए। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया जिनमें से अधिकांश नागरिक थे।

हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mother and son were victims of Israeli soldiers firing on October 7, the truth came out in the investigation report
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mother, son, soldiers, israeli soldiers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved