• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अफगान सैन्य बेस पर आतंकी हमला, मृतक संख्या 140 हुई, मोदी ने जताया दुख

काबुल। अफगानिस्तान में एक सैन्य बेस पर तालिबान आतंकियों के हमले में मरने वालों की संख्या 140 पहुंच गई है। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। तालिबान आतंकियों ने बाख इलाके में मस्जिद से सटे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है, साथ ही मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं साझा की हैं। मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं मजार-ए-शरीफ में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम इस हमले में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्रति संवेदनाए प्रकट करते हैं।’
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के उत्तरी बाख प्रांत में शुक्रवार को सेना की एक टुकड़ी पर तालिबान आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 140 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 100 से ज्यादा सैन्यकर्मी बताए जा रहे हैं। इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया। हमले में प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के बाहरी इलाके में दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) 209 शाहीन सैन्य दल को निशाना बनाया गया। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने आतंकी अचानक सैन्य बेस में घुस आए और उन्होंने बेस में मौजूद सैनिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हमले के समय हमारे अधिकतर सैनिक शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Taliban attack on Afghan army base, death toll reached 140
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: taliban target afghan army camp, attack in mazar e sharif, 50 afghan soldiers killed, taliban, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved