कराची। पाकिस्तान में लापता दो भारतीय मौलानाओं का पता चल गया है। सिंध पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दोनों मौलाना सिंध प्रांत के एक दूरवर्ती गांव में पाए गए। दोनों को कराची भेज दिया गया है, जहां से उन्हें 20 मार्च को भारत को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि दोनों मौलवियों के पाकिस्तान में गायब होने के बाद भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
इससे पहले ऐसी खबरें थी कि दोनों मौलवी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की हिरासत में हैं। पाकिस्तान में आधिकारिक सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने आसिफ निजामी और नजीम निजामी को हिरासत में रखा है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने दोनों को किसी अज्ञात स्थान पर रखा है। उन्हें हिरासत में लिए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope