• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कराची में दूध की कीमत 210 रुपए प्रति लीटर हुईं

Milk cost Rs 210 per liter in Karachi - World News in Hindi

कराची। अनिश्चित आर्थिक परिस्थितियों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के बाद कराची में उपभोक्ताओं को बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। खुला दूध जिसे कुछ दुकानदारों ने 190 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है और जिंदा बॉयलर चिकन जिसमें पिछले दो दिनों में 30-40 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है, अब प्रति किलो 480-500 रुपए में मिल रहा है।
इस महीने की शुरूआत में, जीवित पक्षी 390-440 रुपए प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध था, जबकि जनवरी, 2023 के अंतिम सप्ताह में इसे 380-420 रुपए किलोग्राम के बीच बेचा जा रहा था।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्गे का मांस अब 700-780 रुपए किलो बिक रहा है, जो कुछ दिन पहले 620-650 रुपए प्रति किलो था।

हड्डी रहित मांस की कीमत इसी अवधि में 150-200 रुपए प्रति किलोग्राम की छलांग दिखाते हुए 1,000-1,100 रुपए प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई।

बोनलेस पोल्ट्री मीट का रेट बोनलेस वील की कीमत को पार कर गया है, जो वर्तमान में 900-1,000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि हड्डियों वाला मांस 800-850 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

खुले दूध पर, कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने दावा किया कि, "1,000 से अधिक दुकानदार दूध को बढ़ा-चढ़ाकर बेच रहे हैं। ये थोक विक्रेताओं/डेयरी किसानों की दुकानें हैं और हमारे सदस्यों की नहीं।"

उन्होंने कहा, हमारे 4,000 खुदरा सदस्यों ने कीमत को 190 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखा है।

डॉन के हवाले से उन्होंने कहा कि, यदि डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है तो खुदरा विक्रेताओं को खरीद मूल्य में 27 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद नई दर गणना के अनुसार उपभोक्ताओं से 210 रुपए प्रति लीटर के बजाय 220 रुपए प्रति लीटर शुल्क लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

16 दिसंबर, 2022 को, खुदरा विक्रेताओं को कराची के आयुक्त से 180 रुपए प्रति लीटर दूध बेचने के लिए 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि मिली, लेकिन अधिकांश खुदरा विक्रेताओं ने आधिकारिक दर को खारिज करते हुए 190 रुपए प्रति लीटर पर दूध बेचना जारी रखा। उस समय, आधिकारिक थोक दर भी 160 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 170 रुपए कर दी गई थी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Milk cost Rs 210 per liter in Karachi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karachi, milk, chicken, waheed gaddi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved