वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि पेंटागन ने अफगानिस्तान में अपने देश की सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को भेजने की योजना बनाई है। मैटिस ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, करीब 3,000 सैनिकों की तैनाती की योजना है और वास्तव में मैंने अभी तक अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्यूंकि हम बहुत छोटी-छोटी और खास चीजों पर ध्यान रख रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के आखिर में अमेरिका ने पुष्टि कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई देश के लिए नई रणनीति के हिस्से के तहत अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की योजना है, हालांकि उस समय सटीक संख्या नहीं बताई गई थी। मैटिस ने यह घोषणा ट्रंप द्वारा 21 अगस्त को दिए उस बयान के बाद की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपने इतिहास का सबसे लंबा युद्ध जारी रखेगा, जो लगभग 16 सालों से जारी है।
आईएएनएस
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope