• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लंदन : फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल, 40 गिरफ्तार

London: Three policemen injured, 40 arrested during demonstration in support of Palestine - World News in Hindi

लंदन । लंदन में फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी ग्रुप समेत कई समूहों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई। बताया जा रहा है कि भीड़ में किसी ने पुलिस अधिकारियों की तरफ बोतल फेंक दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, भीड़ की ओर से फेंकी गई बोतल से एक अधिकारी के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जबकि दो अधिकारियों को मामूली चोटें आईं।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि बोतल फेंकने वाले संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी ग्रुप सहित कई समूहों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। यह प्रदर्शन मंगलवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ और समापन 8 बजे होना था।

8,000 से 10,000 लोगों की भीड़ में से अधिकतर लोग घटना के वक्त प्रदर्शन स्थल से चले गए थे। करीब 500 लोगों का एक समूह वहां रुका हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अनुपालन न करने पर कई लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि भीड़ में से कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया, जिसके कारण पुलिस को बल का प्रयोग कर उन्हें हटाना पड़ा। इस दौरान भीड़ वेस्टमिंस्टर स्टेशन के बाहर ब्रिज स्ट्रीट तक पहुंच गई, जहां पुलिस ने समूह को हिरासत में लेने के लिए घेराबंदी कर दी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि वे रात 10 बजे से कुछ समय पहले भीड़ में घुस गए और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।

इनमें से 40 लोगों को सार्वजनिक व्यवस्था अधिनियम तोड़ने, राजमार्ग को बाधित करने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया।

देर रात लगभग 2 बजे, पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी क्षेत्र से चले गए थे और ब्रिज स्ट्रीट को फिर से खोल दिया गया है।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-London: Three policemen injured, 40 arrested during demonstration in support of Palestine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: policemen, london, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved