• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

WEF: दरार-दूरियों को मिटा कर साझा सपने साकार होंगे- मोदी

दावोस। स्विटजरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच की 48वीं समिट की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के मंच उद्घाटन भाषण दे रहे है। पीएम मोदी ने नमस्कार के साथ अपने भाषण की शुरूआत की।

LIVE


-डेटा ही दुनिया का भविष्य, जो इस पर काबू रखेगा वही आगे जाएगा।
-टेक्नॉलजी ने दुनिया को बदला है।
-जो डेटा पर काबू करेगा, वो दुनिया पर राज करेगा।
-पूरी दुनिया को परिवार मानने की परंपरा रही है।
-भारत अनादि काल से जोडऩे में विश्वास करता है।
-साझा सूत्र हम सबको जोड़ता है।
-दरार-दूरियों को मिटाकर साझा सपने साकार होंगे।
-चुनौतियों से मिलकर सामना करना होगा।
-प्राकृतिक संसाधनों को लेकर कई सवाल है।
-पूरी दुनिया के सामने तीन बड़े खतरे है।
-जलवायु परिर्वतन पहला बड़ा खतरा है।
-ग्लेशियर घट रहे हैं, बर्फ पिघल रही है।
-कहीं बहुत ज्यादा गर्मी, कहीं बहुत ज्यादा ठंड।
-जलवायु परिवर्तन पर हम एक जुट क्यों नहीं होते।
-कहीं अकाल के हालात तो कहीं बाढ का कहर ।
-दूनिया के कई देश डूबने की कगार पर खड़े है।
-आज हम जटिल नेटवर्क में जी रहे है।
-दावोस तकनीक में आज भी आगे है।
-विश्व के सामने शांति की चुनौतियां है।
-तकनीक के जोडऩे, तोडऩे और मरोडऩे का उदाहरण सोशल मीडिया।
-1947 से देश की अर्थव्यवस्था 6 गुना बढी।
-पीएम मोदी ने नमस्कार के साथ अपने भाषण की शुरूआत की।
-दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के मंच से बोल रहे हैं पीएम मोदी

-कुछ ही देर बाद पीएम मोदी देंगे उद्घाटन भाषण।

-स्विस राष्ट्रपति ने कहा, क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया के सामने बड़ी चुनौती है।

-अभी स्विस के राष्ट्रपति समिट को कर रहे हैं संबोधित।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद।

-खास बात ये है कि विश्व आर्थिक मंच के 48वें सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से ही होगा। पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कीनोट स्पीच दी थी।

-भारतीय समयानुसार 3.45 बजे पीएम मोदी अपनी कीनोट स्पीच देंगे।

- मोदी लगभग 20 वर्षो में डब्ल्यूईएफ में शिरकत करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले एच.डी.देवगौड़ा ने 1997 में इस सम्मेलन में शिरकत की थी। उम्मीद है कि मोदी भविष्य में अंतराष्ट्रीय समुदाय से भारत के ताल्लुकात को लेकर अपना नजरिया पेश करेंगे।

-पीएम मोदी के साथ 6 केंद्रीय मंत्री, दिग्गज कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल और दो योग शिक्षक भी हैं जो हफ्तेभर चलनेवाले इस पूरे समारोह में योग की ट्रेनिंग देंगे।

-इस समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आईसीआईसीआई बैंक की चेयरमैन चंदा कोचर और कोटक बैंक के प्रमुख उदय कोटक समेत करीब भारत के 100 से ज्यादा प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल हो रहे हैं। इस तरह ङ्खश्वस्न का मंच विदेशी कंपनियों को लुभाने के साथ भारतीय कारोबारियों तक ही अपना संदेश पहुंचाने का एक मौका है।

-बर्फ की चादर में लिपटे शहर दावोस में 70 देशों के 3,000 प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह तक रहेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे और इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंतिलोनी जैसे यूरोपीय देशों के प्रमुख सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।

-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वल्र्ड इकनॉमिक फोरम के 48वें सम्मेलन का समापन करेंगे।

-जर्मनी के बिजनसमैन प्रफेसर क्लौस श्वाब ने 1971 में स्विटजरलैंड के शहर दावोस में वल्र्ड इकनॉमिक फोरम के सम्मेलन की शुरुआत की थी। इसका मकसद यूरोपीय देशों के बड़े उद्योगपतियों को अमेरिकी उद्योगपतियों से कुछ सीख देने का था।

पीएम मोदी का आज का शेड्यूल




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE: PM modi historic address at the World Economic Forum Plenary, Davos
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wef 2018, wef, davos, wef in davos, world economic forum, pm modi, prime minister, narendra modi, keynote speech, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved