इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जमानत मिल गई है। नवाज शरीफ को जमानत खराब स्वास्थ्य के कारण मिली। पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट से उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली है। नवाज शरीफ की सेहत इस समय खराब है। सेना के सर्विस हॉस्पिटल के मुताबिक नवाज शरीफ की हालत नाजुक बनी हुई है। खबरों के मुताबिक, उनकी प्लेलेट्स कम हो गई हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर में खून की मात्रा कम रहे गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीब की ब्लड प्लेटलेट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसको लेकर डॉक्टरों की टीम चिंतित है। इससे पहले वो सामान्य तौर पर खाना खा रहे थे। उनका इलाज अस्पताल में ही जारी है।
नवाज शरीफ को बीते सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटलेट्स में खतरनाक गिरावट जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार काम में जुटी हुई है।
भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से 7 साल की सजा सुनाई थी। अभी हाल ही में कोर्ट ने शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल केस में दोषी पाया था। भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने कोर्ट में तबियत को लेकर याचिका दायर की थीं। कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गाँधी...देखे तस्वीरें
केंद्र सरकार ने ताजा हिंसा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मणिपुर भेजा
राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी की 2 अक्टूबर को सांवलियाजी में विशाल जन सभा
Daily Horoscope