• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जाधव केस: पाक बोला,अपील के लिए 60 दिन,नवाज बोले,हमारी सेना सक्षम

इस्लामाबाद। भारतीय नागरिक एवं पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और तनाव बढ़ गया है। भारत में इसकी चहुंओर से हो रही खिलाफत के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है, ‘पाकिस्तान के सुरक्षाबल किसी भी धमकी का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने पड़ोसियों से दोस्ताना रिश्ते चाहते हैं, हम एक शांतिपूर्ण देश हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का खतरा आता है, तो हमारी सेना हर खतरे से लडऩे के लिए तैयार है।

नवाज शरीफ का यह बयान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसद में मंगलवार को दिए गए बयानों के बाद आया है। दोनों ने कुलभूषण मुद्दे पर भारत के पूरे सपोर्ट की बात कही थी। सुषमा ने कहा, जाधव, पूरे हिंदुस्तान का बेटा है, अगर उन्हें फांसी हुई, तो पाक को नतीजे भुगतने पड़ेंगे। बता दें कि जाधव को सोमवार को पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, रेडियो पाकिस्तान ने वायुसेना के एक कार्यक्रम में दिए गए शरीफ के भाषण हवाल से बताया, ‘देश को आम्र्ड फोर्सेस पर पूरा भरोसा है। हम यकीन दिलाते हैं कि नई चुनौतियों का सामना करने के लिए फौज को नए इक्विपमेंट्स से लैस करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा एक तरह से ट्रांसफोर्मेसन की स्थिति में है। जंग को अब हम दूर की बात कहकर नहीं टाल सकते।’

पाकिस्तान ने सफाई दी है कि जाधव के केस में तय कानूनी प्रक्रिया पर अमल हुआ है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में यह बयान दिया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में यह बयान दिया कि कुलभूषण जाधव के पास इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिन का वक्त है।




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kulbhushan Jadhav death penalty row: We want peace but we are not weak says Pakistan PM Nawaz Sharif
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kulbhushan jadhav, jadhav death penalty row, pakistan pm nawaz sharif, nawaz sharif says we want peace, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved