यरूशलम। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा में 130 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को जारी आईडीएफ बयान का हवाला देते हुए बताया कि गिवाती इन्फैंट्री ब्रिगेड ने पूर्वी रफा में एक ठिकाने पर 80 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और दर्जनों राइफलें, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए।
इसके आलावा, गिवाती की टोही इकाई ने इलाके में सुरंग बनाने के बुनियादी ढांचे का भी पता लगाया।
इसके साथ ही, आईडीएफ के 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हमास के बुनियादी ढांचे और इमारतों पर छापे में लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया। यहीं से आईडीएफ सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी। आईडीएफ ने दर्जनों सुरंग शाफ्ट और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी।
आईडीएफ ने कहा, "अब तक, 401वीं ब्रिगेड ने सैकड़ों आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है।"
आईडीएफ की पांच पैदल सेना ब्रिगेडों में से एक गिवाती है जिसमें तीन बटालियन हैं। सबके काम बंटे हुए हैं।
--आईएएनएस
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी एक है ये दो नहीं
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार : 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की
जयपुर में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज, महिला इंस्पेक्टर ने लगाया आरोप
Daily Horoscope