येरुशलम| इजराइल के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने विज्ञान, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और आविष्कार के मामले में आपसी सहयोग पर चर्चा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंत्रालय की महानिदेशक शाई-ली स्पिगेलमैन ने इजराइल में अमीरात के राजदूत मोहम्मद महमूद अल खाजा के साथ एक बैठक में भाग लिया और दोनों पक्षों के बीच हुई इस बातचीत को 'उत्कृष्ट' करार दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इजराइल और अमीरात ने अगस्त, 2020 के मध्य में अपने संबंधों को औपचारिक रूप से सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की और फिर इसी साल 15 सितंबर को व्हाइट हाउस में एक सामान्यीकरण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से दोनों देशों ने द्विपक्षीय कार्य समूहों की स्थापना की है और आम हित के कुछ क्षेत्रों पर आपसी सहमति व्यक्त की है।
--आईएएनएस
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope