तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद से फोन पर बात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय मुद्दे पर बात हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि हाल ही में ईरान में विदेश मंत्री के तौर पर अराघची को नियुक्त किया गया है। वो संसद में विश्वास मत जीतकर विदेश मंत्री बने थे।
अराघची को विदेश मंत्री नियुक्त होने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ईरान के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति पर सईद अब्बास अरागची को बधाई। उन्होंने कहा कि आपके साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि टेलीफोन पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने गाजा के मौजूदा हालात, इजरायली सेना का आक्रमण और पश्चिम एशिया क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर चर्चा की। साथ ही फिलिस्तीनी तटीय क्षेत्र में मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर परामर्श का भी आग्रह किया और कहा है कि इस तरह की बातचीत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों दोनों के साथ मेल खाती है।
अप्रैल 2023 में ईरान और सऊदी अरब ने वर्षों के मनमुटाव के बाद बीजिंग में राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।
--आईएएनएस
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
इजरायल-फिलिस्तीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया प्रस्ताव, 'दो राज्य समाधान' को बताया स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता
Daily Horoscope