• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्रिटेन में भारतीय मूल के पेंशनधारी पर पत्नी की हत्या का आरोप

Indian-origin pensioner in UK accused of killing wife - World News in Hindi

लंदन | ब्रिटेन के ईस्ट लंदन इलाके में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि वह खुद थाने में आया और बताया कि उसने अपनी 77 वर्षीय पत्नी को मार दिया है। सिंह मंगलवार शाम को ईस्ट लंदन के हॉर्नचर्च इलाके में थाने पहुंचे और खुद को पुलिस को हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस और पारामेडिक की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि देवी के सिर पर गंभीर चोट थी।

पुलिस के बयान में कहा गया है, कुछ समय बाद मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिजनों को घटना की जानकारी है और विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी उनकी मदद कर रहे हैं।

डेली मेल के अनुसार, हाल में सेवानिवृत्त होने से पहले सिंह और उनकी पत्नी पास के ही रेनहैम इलाके में डाकघर चलाती थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह और देवी के एक बेटा और दो बेटी हैं। वे मूल रूप से भारत से हैं, लेकिन 50 साल से ज्यादा समय से ब्रिटेन में रह रहे हैं।

देवी, जिन्हें अगले सप्ताह छुट्टी पर लैंजारोट जाना था, हैवरिंग एशियन सोशल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (एचएएसडब्ल्यूए) सामुदायिक केंद्र में नियमित रूप से जाती थीं। वहां उन्होंने योगाभ्यास किया और दोपहर के भोजन के लिए दोस्तों से मिलीं।

देवी की मित्र निर्मला लील ने डेली मेल को बताया, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है और वह चली गई है। मैंने उसे उसकी मौत से कुछ घंटे पहले देखा था। यह सच नहीं लगता कि मैं उसे दोबारा नहीं देख पाऊंगी।

लील ने कहा कि उसने हत्या से एक दिन पहले देवी से बात की थी और वह अच्छे मूड में लग रही थी।

पुलिस ने सिंह के तीन मंजिल वाले घर की घेराबंदी कर दी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian-origin pensioner in UK accused of killing wife
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, london, uk, britain, hornchurch, rainham, post office, havering asian social and welfare association haswa, nirmala leal, daily mail, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved