• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

वाघा बॉर्डर से भारत लौटी उजमा, पाक में बंदूक के बल पर कराया था निकाह

अमृतसर/नई दिल्ली। पाकिस्तान में बंदूक की नोंक पर जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय युवती उजमा भारत लौट आई हैं। उजमा को दो भारतीय अधिकारियों ने वाघा बॉर्डर से रिसीव किया। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। सुषमा ने लिखा, ‘उजमा, भारत की बेटी का अपने घर में स्वागत है। तुम्हें जिन तकलीफों से गुजरना पड़ा उसके लिए मुझे खेद है।’ इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बुधवार को दिए गए फैसले के बाद उजमा की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि उजमा भारत वापस भारत जा सकती है। साथ ही, पाकिस्तान पुलिस को भी कोर्ट की ओर से निर्देश दिया गया था कि वह उजमा को वाघा सीमा तक सुरक्षित पहुंचाए। इस्लामाबाद कोर्ट के जज मोहसिन अख्तर कयानी ने उजमा का मूल आव्रजन प्रपत्र वापिस लौटा दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी देखकर आगे के कदम पर फैसला करेगा।
उजमा का मामला उस समय सामने आया था, जब उसके पति ताहिर ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास उसकी पत्नी उजमा को अपने परिसर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। ताहिर का कहना था कि वह और उजमा वीसा लेने के लिए दूतावास गए थे। इसके बाद उजमा ने आरोप लगाया कि ताहिर से उसकी जबरन शादी करवाई गई थी। उजमा ने आरोप लगाया था कि ताहिर ने उसे अपने परिवार से मिलने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। उजमा के मुताबिक, बंदूक की नोंक पर डरा-धमकाकर जबरन उसके शादी कराई गई। उजमा ने यह भी कहा कि निकाहनामे पर भी उससे जबरन दस्तखत कराया गया। मामला बढऩे के बाद से उजमा इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में ही रह रही थीं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने से पहले ताहिर ने कहा था कि उसे एक बार अकेले में उजमा से मिलने की इजाजत दी जाए, लेकिन उजमा इसके लिए राजी नहीं हुईं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian woman forced to marry Pakistani man on gunpoint returns India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian woman uzma, indian woman, uzma, islamabad high court, provide security, wagah border, marry, pakistani man, gun point, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved