बैंकाक। वर्ष 2018 में द्विपक्षीय व्यापार में 20 फीसदी वृद्धि का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके थाई समकक्ष प्रयुत चान-ओ-चा ने रविवार को अपने व्यापार अधिकारियों द्वारा व्यापार व निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने का फैसला किया और रक्षा उद्योग क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमति जताई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों नेताओं ने 35वें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और पाया कि नियमित तौर पर हो रही उच्चस्तरीय बैठकों व सभी स्तरों पर हुए आदान-प्रदान ने संबंधों के लिए एक सकारात्मक गति पैदा की है।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, दोनों पक्ष रक्षा उद्योग क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी चर्चा की।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope