• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन हुआ आमने-सामने, विवाद गहराया

Imran Khan and Donald Trump administered the face-to-face - World News in Hindi

कराची। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच विवाद गहरा गया है। मामला यह है कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को इमरान खान के बीच हुए बातचीत से जुडा हुआ है। पाकिस्तान ने इमरान खान की फोन कॉल के बाद जारी अमेरिका के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है। इसके बाद उन्होंने संशोधन कराने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के विदेश विभाग भी अपने बयान पर कायम नजर आ रहा है। यह विवाद अमेरिकी विदेश मंत्री पॉम्पियो की सितंबर के पहले सप्ताह की पाकिस्तान की प्रस्तावित यात्रा से ठीक से पहले सामने आया है।

पॉम्पियो नए प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पाकिस्तान जाने वाले हैं। इससे पहले पॉम्पियो की तरफ से इमरान को किए फोन कॉल के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया था कि विदेश मंत्री ने इमरान को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही इमरान खान से पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अमेरिकी अधिकारी नियमित तौर पर पाकिस्तान की पनाहगाह में काम कर रहे तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों का मुद्दा लगातार उठाते रहते हैं।

पाकिस्तान की जमीन का उपयेाग करके आतंकी संगठन अमेरिकी और अफगान जवानों लगातार हमला किया जा रहा है। पाकिस्तान हमेशा की तरह अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज कर देता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इमरान और पॉम्पियो के बीच हुई फोन वार्ता में आतंकवाद का विषय रहा ही नहीं, गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि इसमें तुरंत सुधार कर देना चाहिए। इस पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा है कि केवल इतना ही कहूंगी कि हम अपने बयान पर कायम हैं। उल्लेख है कि पॉम्पियो संभवत: 5 सितंबर को इस्लामाबाद पहुंने वाले हैं। वे इमरान खान के शपथ ग्रहण के बाद पहले विदेशी मेहमान होंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Imran Khan and Donald Trump administered the face-to-face
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: imran khan, donald trump, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved