सना। यमन के शिया हौती विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने सना के पूर्वोत्तर में सऊदी अरब के नेतृत्व की गठबंधन सेना का लड़ाकू विमान मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हौती सैन्य अधिकारियोंं के हवाले से बताया गया, ‘‘सना के नेहम जिले में आज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का जेट विमान को मार गिराया गया।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, हौती विद्रोहियों के इन दावों पर अभी तक सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कोई बयान नहीं दिया है। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह एक महीने से भी कम समय में यमन के विद्रोहियों द्वारा मार गिराया जाने वाला दूसरा लड़ाकू विमान होगा।
--आईएएनएस
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope