बुडापेस्ट। हंगरी के राष्ट्रपति जानोस एडर ने देश में 2022 में होने वाले आम चुनाव के लिए 3 अप्रैल की तारीख तय की है। पिछले चुनाव 2018 में हुए थे, जिसमें प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की फाइड्ज पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (केडीएनपी) ने 49.27 प्रतिशत वोट हासिल किए, जो देश की 199 सीटों वाली एकसदनीय संसद में 133 सीटों में तब्दील हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश के छह प्रमुख विपक्षी दलों - डेमोक्रेटिक कोएलिशन (डीके), जॉबिक, एलएमपी- हंगरी की ग्रीन पार्टी, मोमेंटम मूवमेंट, हंगेरियन सोशलिस्ट पार्टी और हंगरी के लिए डायलॉग ने चुनाव से पहले एकजुट होने का फैसला किया है ताकि जीतने की संभावना को बढ़ाया जा सके।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ने अक्टूबर 2021 में ओर्बन के प्रतिद्वंद्वी को चुनने के लिए प्राथमिक चुनाव किए।
दक्षिण-पूर्वी हंगरी में होदमेजोवासरेली के 49 वर्षीय रूढ़िवादी मेयर पीटर मार्की-जे प्राथमिक के विजेता के रूप में सामने आए।
एक राजनीतिक दल को संसद में प्रवेश करने के लिए 5 प्रतिशत मत प्राप्त करना जरूरी है। (आईएएनएस)
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope