सना । अदन की खाड़ी में जहाजों पर ताजा हमले की खबरों के बीच यमन के हौथी समूह ने इजरायल से जुड़े जहाजों को लाल सागर मार्ग पर जाने से रोकने की कसम खाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने हौथी नौसैनिक बलों के एक सूत्र के हवाले से सोमवार को कहा, "हम इजरायली जहाजों या इजरायली बंदरगाहों की ओर जाने वाले जहाजों को तब तक रोकना जारी रखेंगे जब तक कि गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी इलाके पर हमला और घेराबंदी बंद नहीं हो जाती।"
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बतायाइस बीच, हौथी टीवी चैनल ने बताया कि समूह के मुख्य वार्ताकार मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने भी पुष्टि की है कि "इजरायली जहाजों या इजरायली बंदरगाहों की ओर जाने वाले विदेशी जहाजों" पर हमले जारी रहेंगे।
अब्दुस्सलाम ने कहा, "अमेरिकी हमले (यमन में हौथी शिविरों पर) और धमकियां हमारे सैन्य अभियानों को नहीं रोकेंगी।"
हौथिस की यह टिप्पणी ब्रिटिश मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस द्वारा सोमवार को अदन की खाड़ी में एक नए हमले की सूचना देने के कुछ घंटों बाद आई है। इसमें कहा गया है कि जांच जारी है और यमन के पास अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन पर जाने वाले जहाजों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
रविवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसकी नौसेना ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में हौथी नियंत्रण वाले क्षेत्र से दागी गई एक एंटी-शिप मिसाइल को मार गिराया।
यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर एक बयान में कहा, मिसाइल लाल सागर में खड़े एक अमेरिकी युद्धपोत की ओर जा रही थी और होदेइदाह के पास एक लड़ाकू जेट ने उसे रोक लिया।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
अडानी मामले पर INDIA गठबंधन का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
Daily Horoscope