यरूशलम । हिजबुल्लाह ने मंगलवार सुबह तेल अवीव क्षेत्र और इजरायल पर लगभग 20 रॉकेट दागे। रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि लेबनान से तेल अवीव क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए पांच प्रक्षेपास्त्रों की पहचान की गई, जिनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ऊपरी गलील और उत्तरी गोलान हाइट्स की ओर लगभग 15 और प्रक्षेपास्त्र दागे गए। इजरायली रक्षा बलों ने कहा, "कुछ प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिरे।"
इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने बताया कि हाइफा के दक्षिण में छर्रे लगने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस क्षेत्र में एक आवासीय इमारत और एक वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा है।
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि समूह ने हाइफा में एक सैन्य अड्डे और ग्लिलोट परिसर को निशाना बनाया, जहां मोसाद मुख्यालय और यूनिट 8200, एक विशिष्ट साइबर खुफिया इकाई स्थित है।
बता दें कि हाल ही में आईडीएफ ने कहा था कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग के एक कमांड सेंटर और बेरूत में एक अंडरग्राउंड हथियार मैन्युफैक्चरिंग साइट पर हमला किया था। हालांकि, इससे पहले आईडीएफ ने क्षेत्र में नागरिकों को निकासी की चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग हमलों में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के तीन प्रमुख सदस्यों को मार गिराया था।
आईडीएफ ने बताया था कि हमले में मरने वालों के अल-हज्ज अब्बास सलामेह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का एक वरिष्ठ सदस्य; रेडा अब्बास औदा, एक कम्युनिकेशन एक्सपर्ट और अहमद अली हुसैन बताए हैं। हुसैन हथियार निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope