• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमास के आतंकवादी नेता याह्या सिनवार की मौत : बेंजामिन नेतन्याहू

Hamas terrorist leader Yahya Sinwar dead: Benjamin Netanyahu - World News in Hindi

इजरायल । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को हमास के आतंकवादी नेता याह्या सिनवार के मारे जाने का दावा किया। उन्होंने सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, "हमास के आतंकवादी नेता याह्य सिनवार ने इजरायल के खिलाफ साल 2023 में 7 अक्टूबर को एक भीषण हमले की योजना बनाई थी।''

नेतन्याहू ने इसे यहूदियों पर सबसे भयानक हमला करार दिया, जो होलोकॉस्ट (यहूदी नरसंहार) के बाद से सबसे अधिक खतरनाक था। इस हमले में आतंकवादियों ने 1200 लोगों की निर्दयता से हत्या की, जिनमें बुजुर्ग, होलोकॉस्ट के जीवित बचे लोग और बच्चे शामिल थे। महिलाओं के साथ बर्बरता की गई, पुरुषों की गर्दन काटी गई और बच्चों को जिंदा जलाने की क्रूरता की गई। इसके अलावा, 251 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को गाजा के अंधेरे स्थानों में बंधक बना लिया गया।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज इस दुष्टता का मास्टरमाइंड याह्य सिनवार नहीं रहा। उसे इजरायल रक्षाबलों के बहादुर सैनिकों ने रफाह में मार डाला। उन्होंने कहा कि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत का आरंभ जरूर है।

नेतन्याहू ने आगे कहा कि यह युद्ध कल समाप्त हो सकता है। लेकिन यह तब संभव होगा जब हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को लौटा दे। उन्होंने कहा कि हमास गाजा में 101 बंधकों को पकड़े हुए है, जो 23 देशों के नागरिक हैं, जिनमें इजरायल के नागरिक भी शामिल हैं। इजरायल सभी बंधकों को घर लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा और जो लोग बंधकों को लौटाएंगे, उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बंधकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो इजरायल उन्हें ढूंढकर न्याय के कठघरे में लाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ईरान की बनाई आतंक की धुरी हमारे सामने एक एक कर ढह रही है। नसरल्लाह, उनके उप नेता, और अन्य आतंकवादी नेता अब नहीं रहे। ईरानी शासन द्वारा अपने लोगों और इराक, सीरिया, लेबनान और यमन के लोगों पर लगाए गए आतंक का राज भी समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग मध्य पूर्व में समृद्धि और शांति का भविष्य चाहते हैं, उन्हें एकजुट होना चाहिए और एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। एक साथ आकर हम अंधकार की शक्तियों को पीछे धकेल सकते हैं और सभी के लिए प्रकाश और आशा का भविष्य बना सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hamas terrorist leader Yahya Sinwar dead: Benjamin Netanyahu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamas terrorist leader yahya sinwar dead, hamas, terrorist, yahya sinwar, benjamin netanyahu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved