• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दोबारा अमेरिका आने वाले कर्मचारियों के लिए एच-2बी वीजा के आवेदन शुरू

H-2B visa applications begin for workers coming back to America - World News in Hindi

न्यूयॉर्क | अमेरिका वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही के उत्तरार्ध में दोबारा आने वाले एच-2बी वीजा कर्मचारियों के लिए याचिकाएं स्वीकार करना शुरू करेगा। फेडरल एजेंसी फॉर इमिग्रेशन सर्विसेज ने बताया कि ये वीजा सप्लीमेंटल कैप टेम्परेरी फाइनल रूल के तहत दिए जाएंगे। पिछले साल दिसंबर में घोषित इस नियम के तहत वर्ष 2023 की दूसरी छमाही यानी 15 मई से 30 सितंबर तक के लिए 10,000 वीजा की सीमा तय की गई है जिसके लिए किसी भी देश के लोग आवेदन कर सकते हैं।
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने कहा, इस आवंटन के तहत उपलब्ध कराए गए 10,000 वीजा रिटर्निग वर्कर्स तक सीमित हैं, जिन्हें पहले एच-2बी वीजा जारी किया गया था या वित्त वर्ष 2020, 2021 या 2022 में उनका एच-2बी वीजा अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था।

यह सुविधा सिर्फ उन अमेरिकी कंपनियों को दी जाएगाी जो एच-2बी वीजा वाले कर्मचारियों की कमी के कारण अपूरणीय क्षति का सामना कर रहे हैं या कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) और डिपार्टमेंट ऑफ लेबर (डीओएल) ने 15 दिसंबर 2022 को संयुक्त रूप से एक अस्थाई अंतिम नियम प्रकाशित किया था जिसमें वित्त वर्ष 2023 के लिए एच-2बी गैर-आप्रवासी वीजा की सीमा 64,716 तक बढ़ाने की अनुमति दी गई थी।

इन 64,716 अतिरिक्त वीजा में से 44,716 केवल लौटने वाले कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं। बाकि 20,000 वीजा अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, और होंडुरास एवं हैती के नागरिकों के लिए हैं, जिनका वापसी करने वाले कर्मचारी की श्रेणी में होना जरूरी नहीं है।

यह पहली बार है जब विभागों ने पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान कई आवंटनों के लिए एच-2बी पूरक वीजा उपलब्ध कराने के लिए एकल नियम जारी किया है, जिसमें दूसरी छमाही के लिए आवंटन भी शामिल है।

अस्थाई अंतिम नियम में यूएस और एच-2बी दोनों कर्मचारियों को शोषण और दुर्व्यवहार से बचाने के लिए कई प्रावधान हैं।

एच-2बी वीजा अस्थाई नौकरियों के लिए जारी किए जाते हैं, जो नियोक्ताओं को अमेरिका में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए कुशल या अकुशल कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देते हैं।

वीजा आवेदन शुरू करने से पहले नियोक्ता को श्रम विभाग से प्रमाणन प्राप्त करना होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-H-2B visa applications begin for workers coming back to America
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: america, new york, federal agency, us citizenship and immigration services uscis, department of homeland security dhs, fiscal year, el salvador, guatemala, honduras, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved