वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,500 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और इससे हुई 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है।
वहीं भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (4,880,523), रूस (1,198,663), कोलंबिया (848,147), पेरू (821,564), अर्जेंटीना (790,818), स्पेन (789,932), मैक्सिको (757,953), दक्षिण अफ्रीका ( 679,716), फ्रांस (629,492), ब्रिटेन (482,654), चिली (468,471), ईरान (468,119), इराक (375,931), बांग्लादेश (367,565) और सऊदी अरब (335,997) शामिल हैं।
कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 145,388 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको(78,880), ब्रिटेन(42,407), इटली(35,968) पेरू (32,609), फ्रांस (32,171), स्पेन (32,086), ईरान (26,746), कोलंबिया (26,556), रूस (21,153), अर्जेंटीना (20,795), दक्षिण अफ्रीका (16,938), चिली (12,919), इक्वाडोर (11,597) , इंडोनेशिया (11,055) और बेल्जियम (10,037) हैं। (आईएएनएस)
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope