नई दिल्ली। जर्मनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुरूष नर्स ने जानलेवा ड्रग का ओवरडोज देकर 90 मरीजों की जान ले ली। यह चौंकाने वाला खुलासा स्थानीय पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक घटना जर्मनी के ब्रेमेन शहर के डेलमेनहॉर्सट हॉस्पिटल की है। फिलहाल, 40 वर्षीय आरोपी नील्स हॉएगेल जेल में है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले का खुलासा तब हुआ जब नील्स ने फरवरी में दो की हत्या और चार मरीजों को मारने की कोशिश की थी। इसके बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों ने उन दो अस्पतालों में जांच-पड़ताल की जहां नील्स ने साल 1999 से 2005 के बीच काम किया था। विशेषज्ञों ने 130 से ज्यादा लाशों का विश्लेषण किया।
जांच के दौरान विशेषज्ञों को 90 मरीजों की हत्या किए जाने के सबूत मिले। मामले की जांच में जुटे मुख्य पुलिस अन्वेषक आर्ने स्किमिट ने कहा, मरने वालों की संख्या जर्मनी के इतिहास में अनोखी है। आरोपी ने विशेष रूप से गंभीर रूप से बीमार लोगों को अपना शिकार बनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले भी हैं जिनके सुबूत नहीं मिल सके हैं।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope