वाशिंगटन। अमेरिका के केंटकी के एक घर में शनिवार को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्लोरेंस पुलिस विभाग के अनुसार, चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस प्रमुख जेफ मैलेरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अधिकारी शनिवार को सुबह करीब 3 बजे फ्लोरेंस के एक घर पर पहुंचे तो वहां लोगों को को गोली मारी गई थी। घर के मालिक के बेटे के जन्मदिन की पार्टी के लिए लोग यहां इकट्ठा हुए थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के आने से पहले ही एक वाहन में बैठकर भाग गया। बाद में पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि भागते समय संदिग्ध का वाहन सड़क से उतरकर खाई में गिर गया।
बाद में पुलिस ने संदिग्ध ने खुद को गोली मारने के घाव के साथ पाया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पार्टी में मौजूद लोगों ने संदिग्ध को पहचान लिया और पुलिस को उसकी पहचान बताई। मैलेरी के अनुसार, उस पर पहले भी यौन अपराध का आरोप है।
--आईएएनएस
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope