• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

4 अरब देशों ने तोड़े कतर से रिश्ते, आतंकवाद को समर्थन का आरोप

सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के मुताबिक, कतर लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहा था। साथ ही, सऊदी में विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते यह एक्शन लिया गया। सऊदी अरब ने कतर पर मुस्लिम ब्रदरहुड और आतंकी संगठन आईएसआईएस को समर्थन देने का आरोप भी लगाया है। साथ ही यमन के खिलाफ सऊदी की लड़ाई को कतर मीडिया में नकारात्मक तरीके से पेश करने का भी आरोल लगाया। हाल ही में मिस्र ने मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थन के आरोप में कई न्यूज वेबसाइट्स पर बैन लगाया था।

भारत पर ऎसा रहेगा असर...

कतर में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं। भारतीयों के लिए कतर के सफर में कोई खास असर नहीं पडेगा क्योंकि भारत से दोहा की फ्लाइट्स पर्सियन गल्फ रूट से होकर जाती हैं। साउदी और अन्य देशों द्वारा एयर स्पेस पर लगाए प्रतिबंध का पर्सियन गल्फ रूट पर कोई असर नहीं पडेगा।

कतर में रहने वाले भारतीयों को यूएई जाने के लिए मुश्किल का सामना करना पडेगा। यूएई में भी बडी संख्या में भारतीय रहते हैं। कतर में रहने वाले भारतीयों को कतर से पहले किसी अन्य देश जाना होगा, फिर वहां से यूएई की फ्लाइट पकडनी होगी। भारत और कतर के रक्षा और आर्थिक संबंध काफी मजबूत हैं। साल 2014-15 में भारत ने कतर में 1.05 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था। कुल बाइलेटरल व्यापार 15.67 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। मार्च 2014 में भारतीय कॉन्ट्रैक्टर लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) को 2.1 बिलियन कतरी रियाल का प्रोजेक्ट दिया गया था। कतर रेलवे ने दोहा मेट्रो के लिए रेल लाइन के डिजाइन और निर्माण के लिए एलएंडटी को 740 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

भारत के साउदी अरब से भी घनिष्ठ संबंध हैं लेकिन हमें किसी एक का पक्ष लेने की जरूरत नहीं पडेगी क्योंकि रिश्ता खत्म करने का फैसला गल्फ देशों के आपसी संबंधों को देखते हुए लिया गया है। भारत के पेट्रोनेट एलएनजी ने कहा कि इसका कतर से होने वाली गैस आपूर्ति पर असर पडने की उम्मीद नहीं है। कतर में दुनिया का तीसरा सबसे बडा गैस रिजर्व है। भारत में कतर से समुद्र के रास्ते से गैस की आपूर्ति होती है। पेट्रोनेट एलएनजी भारत का सबसे बडा गैस आयातक है। यह कतर से सालाना 8.5 मिलियन टन एलएनजी का आयात करता है।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

यह भी पढ़े

Web Title-Four Arab countries cut all links with Qatar over support to terrorism
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uae, qatar, 4 countries cut links with qatar, terrorism support allegation on qatar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved