बीजिंग । दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्कगेयून-हये 12 मार्च की रात राष्ट्रपति महल चियांगवादये को छोड़कर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के सैमसंगदोंग के निजी निवास में वापस गयीं। स्थानीय समय के अनुसार शाम ७ बजकर ३५ मिनट पर पूर्व राष्ट्रपित पार्क गेयून-हये अपने निवास पहुंचीं। उनके सैंकड़ों समर्थकों, संवाददाताओं और सुरक्षा कर्मचारियों ने पार्क गेयून-हये को घेरे रखा।
बाद में दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी लिबर्टी कोरिया पार्टी के सदस्य मिन क्यूंग-वूक ने पार्क गेयून-हये का संदेश मीडिया तक पहुंचाया कि राष्ट्रपति के रूप में अपने पद अवधि को पूरा नहीं करने के लिये मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं खुद पर विश्वास और समर्थन करने वाले लोगों का धन्यवाद करती हूँ। मैं सभी परिणामभुगतूंगी। विश्वास है कि भविष्य में सच्चाई ज़रूर सामने आएगी। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दक्षिण कोरिया की अदालत ने 10 मार्च को राष्ट्रपति पार्क गेयू हये के खिलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया। अपने निवास की मरम्मत में व्यस्त होने के कारण पार्क गेयून-हये दो रातों के लिये राष्ट्रपति महल चियांगवादये में रहने लगी थीं। विपक्षी पार्टी ने इस बात की निंदा की। संबंधित लोगों ने कहा कि महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के बाद पार्क गेयून-हये को बड़ा मानसिक आघात लगा है।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope