काठमांडू। नेपाल के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के आगामी चीनी दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओली द्वारा रविवार को बुलाई गई बैठक में शेर बहादुर देउबा ने आगामी दौरे पर खुशी जताई। संसद में विपक्षी पार्टी के नेता देउबा ने कहा, ‘‘यह दौरा नेपाल के राष्ट्रीय हितों को पूरा करने के लिए फलदायी साबित होगा।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुष्प कमल दहल ने चीन और दक्षिण एशिया के बीच सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। झलनाथ खनाल ने नेपाल और चीन के बीच मजबूत रेलरोड संपर्क स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया। माधव कुमार नेपाल ने ओली को इस दौरे का प्रयोग नेपाल और चीन के बीच बहुमुखी संबंधों को रणनीतिक स्तर तक ले जाने के लिए प्रयोग करने की सलाह दी।
वहीं बाबूराम भट्टराई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नेपाल को चीन की प्रस्तावित बेल्ट एवं रोड पहल के तहत रेलरोड संपर्क परियोजना के लिए बीजिंग से समर्थन मांगना चाहिए। ओली का चीन दौरा 19 जून से शुरू हो रहा है और यह 24 जून को समाप्त होगा। फरवरी में सत्तासीन होने के बाद ओली का यह पहला चीनी दौरा होगा।
--आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope