लाहौर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ 19 सितंबर को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। वहां होने वाली वार्ताओं के बाद कश्मीर मामले में कई अहम कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुरैशी ने लाहौर में एक कार्यक्रम में यह बात कही लेकिन इस ओर इशारा नहीं किया कि यह कदम क्या होंगे। उन्होंने कहा, मतभेदों के बावजूद कश्मीर मामले में पाकिस्तानी कौम एकजुट है। इस पर संसद का सत्र बुलाया गया जिसमें तय हुआ कि इस मसले को विश्व स्तर पर उठाया जाए।
कश्मीर की तरफ से दुनिया का ध्यान हट चुका था और इससे भारत को बहुत फायदा हुआ था लेकिन पांच अगस्त के भारत सरकार के फैसले (कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करना) से स्थिति बदल गई और सुरक्षा परिषद में 54 साल बाद कश्मीर पर बहस हुई। उन्होंने दावा किया कि अब पूरी दुनिया में कश्मीर मुद्दा उठाया जा रहा है। यूरोपीय संघ की संसद पहली बार इस पर चर्चा कर रही है।
यूरोपीय संसद में हो सकती है कश्मीर मुद्दे पर चर्चा
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope