• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरुद्वारे को विरुपित करने के मामले की FBI ने शुरू की जांच

FBI begins investigation into the case of demonizing the gurudwara - World News in Hindi

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कैलीफोर्निया में एक नए उद्घाटित गुरुद्वारे को विरूपित किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि यह एक घृणित अपराध है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

गुरु मान्यो ग्रंथ गुरुद्वारा साहिब ओरांगेवले में स्थित है जो सैन फ्रांसिस्को से कुछ एक घंटे की दूरी पर है। इसका उद्घाटन 12 जनवरी को किया गया था। स्वास्तिक भित्तिचित्र का निशान बनाकर और इसके साथ ही व्हाइट पावर लिखकर इसे विरूपित किया गया है और ऐसा इसके मुख्य प्रवेश द्वार पर क्रंक्रीट से बनी एक दीवार पर किया गया है।

एफबीआई के साथ सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय भी घटना की जांच में शामिल है। गुरुद्वारा के एक प्रवक्ता हरबंस सिंह सारों ने इंडिया-वेस्ट समाचार पत्र को बताया कि 'पूर्वाग्रह से प्रेरित अपराध' के होने के बाद से एफबीआई के जासूस निरंतर यहां का दौरा कर रहे हैं।

सैक्रामेंटो शेरिफ के प्रतिनिधि लेसी नेल्सन ने इंडिया-वेस्ट को बताया कि जिन जासूसों को विशेष रूप से इस घृणित अपराध को देखने का कार्यभार सौंपा गया है वे सोमवार की सुबह से ही मामले की सक्रियता से जांच करने में लगे हुए हैं।

घटनास्थल की जांच करने वाले अधिकारी मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रहे हैं और जासूसों ने आसपास के लोगों से भी बात की है जिन्होंने शायद ऐसा होते हुए देखा होगा। नेल्सन ने कहा "आसपास के जगहों से जासूसों ने वीडियो फुटेज भी प्राप्त किया है और इनका जांच होना अभी बाकी है।" उन्होंने आगे कहा "छानबीन चल रही है। हम इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हैं।"

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FBI begins investigation into the case of demonizing the gurudwara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurdwara case in california, fbi, guru manyo granth gurdwara sahib orangevale, sacramento county sheriff office, gurdwara spokesperson harbans singh saro, sacramento sheriff\s representative lacey nelson, रबंस सिंह सारों, लेसी नेल्सन\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved