अदीस अबाबा| नेशनल इलेक्टोरल बोर्ड ऑफ इथियोपिया (एनईबीई) ने ऐलान किया है कि आगामी छठे इथियोपियाई आम चुनाव के लिए 8,200 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनईबीई ने गुरुवार को खुलासा किया कि 8,209 उम्मीदवारों और 47 राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जिसके होने में अभी तीन महीने से भी कम समय बचा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
8,209 उम्मीदवारों में से 125 स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में खड़े हुए हैं, बाकी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में आगे आए हैं।
इथियोपिया में पहले 29 अगस्त, 2020 को ये आम चुनाव होने थे। लेकिन यहां की संसद के ऊपरी सदन हाऊस ऑफ फेडरेशन (एचओएफ) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए खतरे का हवाला देते हुए इसे टाल दिए जाने की सिफारिश को मंजूरी दी थी।
इसके बाद एनईबीई ने दिसंबर, 2020 में अस्थायी रूप से 5 जून, 2021 के दिन मतदान कराए जाने का निर्धारण किया।
--आईएएनएस
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope