इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वे देश में किभी भी कीमत पर आम चुनावों में देरी नहीं होने देंगे। रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हुए जानलेवा हमले के बाद देश में आम चुनावों में देरी होने की संभावना पर सवाल के जवाब में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि इस तरह की घटना के दौरान गृह मंत्री की सुरक्षा में लगे लोग कहां थे? ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि अंतरिम सरकार के गठन के 60 दिनों के भीतर देश में आम चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
पाकिस्तान में 31 मई को वर्तमान सरकार का पांच साल का कार्यकाल खत्म हो की उम्मीद है। शरीफ ने कहा कि कामचलाऊ (केयरटेकर) सरकार आम चुनावों की निगरानी के लिए आगे बढ़ेगी। चुनाव जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope