• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सीरिया के रासायनिक हथियारों का जखीरा तबाह कर बोले ट्रंप-मिशन हुआ पूरा

वॉशिंगटन। अपने ही नागरिकों पर कथिततौर पर रासायनिक हमला करने के जवाब में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर 100 से ज्यादा मिसाइल हमले किए हैं। इसके बाद सीरिया संकट और भी गहरा गया है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मिशन पूरा हो गया है। ट्रंप ने ट्विटर पर इन हमलों को सफल बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सहयोग के लिए फ्रांस और ब्रिटेन को धन्यवाद दिया है और अमरीकी सेना पर गर्व जताया है। उन्होंने लिखा, बीती रात सटीक हमले किए गए। फ्रांस और ब्रिटेन का उनकी बुद्धिमत्ता और उनकी शानदार सेना की शक्ति के लिए धन्यवाद। इससे बेहतर नतीजे नहीं हो सकते थे, मिशन पूरा हुआ। उन्होंने लिखा, हमारी महान सेना पर मुझे गर्व है जो कुछ बिलियन डॉलर खर्च करने के बाद अमरीकी इतिहास की सबसे ताक़तवर सेना बन जाएगी। इसके आस-पास भी कोई नहीं होगा।

फ्रांस का दावा, सीरिया के रासायनिक हथियार नष्ट

फ्रांस ने दावा किया है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के जखीरे का ज्यादातर हिस्सा तबाह कर दिया गया है और उसने (सीरिया) सबक भी सीख लिया है। फ्रांस के विदेश मंत्री जां इव ली दारियां ने शनिवार को दावा किया कि पैरिस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा सीरिया पर किए गए हमले में बड़ी मात्रा में दमिश्क के रासायनिक हथियार नष्ट कर दिए गए हैं। फ्रांस ने यह दावा भी किया कि सीरिया ने इस हमले से सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा, बड़ी मात्रा में इसका रासायनिक हथियार नष्ट कर दिया गया है।

कार्रवाई से रूस-ईरान खफा

इस कार्रवाई से रूस और ईरान तिलमिला गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। पुतिन ने इसे आक्रामक कार्रवाई करार देते हुए चेतावनी दी है कि इससे सीरिया में मानवीय संकट बढ़ जाएगा। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमनेई ने कहा है कि सीरिया पर अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से किया गया हमला एक अपराध था और इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। खमनेई ने ट्वीट कर कहा, उन्हें इस हमले से कोई फायदा नहीं होगा, जैसा उनको पिछले कई वर्षों में इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में नहीं हुआ। खमनेई ने अमेरिका के राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को अपराधी बताया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Donald Trump praises Syria strikes and declares: Mission accomplished
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: syria, counter attack, us, britain, france, report, nato, missile, donald trump, president bashar al asad, united nations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved