• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कैलिफोर्निया : जंगल में आग से मरने वालों की संख्या 44 हुई,  200 लापता

सैन फ्रांसिस्को । कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढक़र 44 हो गई है। प्रबंधन अधिकारी शेरिफ कोरी एल. हॉनिया ने सोमवार रात मीडिया को बताया कि 44 में से 42 की मौत उत्तरी कैलिफोर्निया के कैंप फायर में व दो की मौत मालिबू के वूल्सी फायर में हुई है। न्यूयार्क टाइम्स ने होनिया के हवाले से बताया कि उत्तरी कैलिफोर्निया के नगर पैराडाइज में लगभग 200 से ज्यादा लोग लापता हैं। कैंप फायर राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है। यह तीनों आग की घटनाओं में सबसे बड़ी व भयावह है।

पैराडाइज शहर में आठ नवंबर की सुबह लगी आग ने पूरे शहर को तबाह कर दिया है और करीब 6,453 घरों इमारतों को नष्ट कर दिया है। आग लगभग 1,17,000 एकड़ में फैली है। शेरिफ होनिया ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हर रात आकर मुझे और बड़े आंकड़े की रिपोर्ट न करनी पड़े।’’

शिको शहर के पूर्व की ओर पहाडिय़ों और घाटियों की ओर बढ़ रही कैंप फायर भी कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह है। इसमें 7,100 इमारतें नष्ट हो गईं हैं जिनमें ज्यादातर घर थे। इसी दौरान लॉस एंजलिस के पश्चिम में लगी वूल्से आग ने लगभग 435 इमारतों को नष्ट कर दिया। इससे पहले रविवार रात तक 177 इमारतों के नष्ट होने की खबर थी।

इसके अलावा अन्य 57,000 इमारतों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है। इस आग ने 90,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को तबाह कर दिया है। कैलिफोर्निया फायर विभाग के अनुसार, हिल फायर के नाम से प्रसिद्ध तीसरी जगह लगी आग ने वेंचुरा काउंटी में 4,500 एकड़ क्षेत्र को तबाह कर दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deadliest fire in California history kills 42 people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deadliest fire, california history, people, california, california fire, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved