लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची है। मुशर्रफ के इस बयान ने भारत के उन दावों पर भी मुहर लगा दी, जिसमें बार-बार कहा जाता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। मुशर्रफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हो सकता है दाऊद यहीं-कहीं कराची में हो, लेकिन हम भारत की मदद क्यों करें। इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने कहा, भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। हम क्यों अब अच्छे बनकर भारत की मदद करें? ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुशर्रफ ने कहा, मुझे साफ तौर नहीं पता कि दाऊद कहां है, लेकिन वह यहीं कहीं(कराची में) होगा। भारत मुसलमानों को मार रहा है और दाऊद इसी वजह से प्रतिक्रिया स्वरूप हमले कर रहा है। इस तरह मुशर्रफ ने सीधा इशारा किया कि दाऊद अभी पाकिस्तान में ही है, जबकि पाकिस्तान लगातार दाऊद के अपने देश में होने को लेकर भारत के दावों को खारिज करता रहा है। आपको बात दें कि दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। भारत को काफी समय से आरोपी दाऊद की तलाश है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope