बर्लिन। जर्मनी नोवल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में सोमवार से फ्रांस, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और लक्जमबर्ग के साथ लगती अपनी सीमाओं को काफी हद तक बंद कर देगा। इंटीरियर मिनिस्टर होस्र्ट सीहोफर ने मीडिया को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीहोफर के हवाले से कहा कि काम के लिए कुछ अपवादों के साथ सोमवार को सुबह 8 बजे से अस्थायी सीमा नियंत्रण लागू हो जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि बिना किसी वैध कारण के यात्रियों को देश से बाहर और अंदर आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। सीहोफर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार तेज और आक्रामक है। हालांकि, जर्मनी में बीमारी अपने चरम तक अभी नहीं पहुंच पाई है।
उन्होंने कहा कि नए उपाय सुरक्षात्मक दृष्टि से उठाए गए हैं, ताकि इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके। जर्मनी की डिजीज कंट्रोल एजेंसी के अनुसार, देश में रविवार दोपहर तक कोविड-19 से कुल 4838 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पहले दिन की अपेक्षा में यह 1043 अधिक था। वहीं संक्रमण के चलते 12 लोगों की मौत हुई है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope