• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना इफेक्ट : 28 फरवरी तक अपनी सीमाएं बंद रखेगा अर्जेंटीना

Corona Effect: Argentina will close its borders until 28 February - World News in Hindi

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 28 फरवरी तक अनिवासी विदेशियों के लिए अपनी सीमाओं को बंद रखने का फैसला किया है। एक सरकारी गजट (राजपत्र) में इसकी घोषणा की गई है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, सोमवार को जारी किए गए गजट पर मंत्रिपरिषद के प्रमुख सैंटियागो काफिएरो और आंतरिक व स्वास्थ्य मंत्रियों - एडुआडरे डे प्रेडो और गाइंस गोंजालेज गार्सिया ने हस्ताक्षर किए।

सरकारी समाचार एजेंसी तेलम ने कहा कि प्रतिबंध के विस्तार का निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय की उस रिपोर्ट के बाद लिया गया जो जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए नए निवारक उपायों को अपनाने की सिफारिश करता है।

बहरहाल, इस प्रतिबंध के बाद और ब्रिटेन में कोविड वायरस के नए रूपों का पता चलने के मद्देनजर वहां से सीधी उड़ानें निलंबित रखी गई हैं।

राष्ट्रीय प्रवास निदेशालय (डीएनएम)अर्जेंटीना के उन विदेशी निवासियों और अनिवासी विदेशियों को यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि देश में प्रवेश करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, जो यहां के नागरिकों के प्रत्यक्ष रिश्तेदार हैं।

राजपत्र के अनुसार, डीएनएम और स्वास्थ्य मंत्रालय देश में प्रवेश करने वाले उड़ानों की समय-सारणी और विशेष रूप से यूएस, मैक्सिको, यूरोप और ब्राजील की उड़ानों के माध्यम से आने वाले यात्रियों की संख्या का निर्धारण करेगा।

इस निर्णय में देशवासियों और विदेशी निवासियों को इस बात का सुझाव भी दिया गया है 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग तब तक यात्रा करने से बचें जब तक कि आवश्यक न हो।

अर्जेंटीना में 3 मार्च, 2020 को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। मंगलवार तक देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या और मौत का आंकड़ा क्रमश: 1,933,853 और 48,249 था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona Effect: Argentina will close its borders until 28 February
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona effect, argentina, close, borders, until, 28 february, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved