• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

“चीन आना” तमाम विदेशी उद्यमों का चुनाव बन रहा है

Come To China Is Becoming The Choice Of All Foreign Enterprises - World News in Hindi

बीजिंग | चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में चीनने कुल 4 खरब 8 अरब 45 करोड़ युआन विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग किया एजो पिछले साल की समान अवधि से 4.9 प्रतिशत ज्यादा है। देश में नये विदेशी पूंजी वाले उद्यमों की संख्या 10 हजार से अधिक है एजो पिछले साल की समान अवधि से 25.5 प्रतिशत अधिक है। श्चीन आनाश्अधिक से अधिक विदेशी उद्यमों का चुनाव बन रहा है।
उल्लेखनीय बात है कि पहली तिमाही में चीन के हाई टेक उद्योग में 1 खरब 56 अरब 71 करोड़ युआनकी विदेशी पूंजी का प्रयोग किया गया एजो पिछले साल के इस अवधि से 18 प्रतिशत ज्यादा है। इससे जाहिर है कि चीन को उच्च गुणवत्ता वाली विदेशी पूंजी के आकर्षण में अपना विशेष लाभ है। अगर विदेशी उद्यम हाई टेक और उच्च अतिरिक्त मूल्य वाले सेक्टर में पूंजी लगाएं एतो उन्हेंचीन के गुणवत्ता वाले विकास का मौका साझा करने का अच्छा मौका मिलेगा।

पहली तिमाही में चीन में फ्रांस और ब्रिटेन के निवेश में तेज वृद्धि दर्ज हुई एजो पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 6 गुना से अधिक हो गया है। इसके पीछे कई कारण हैं। एक तरफ एचीन ने कोविड महामारी की रोकथाम की नीतियों में सुधार किया और सीमा पार आवाजाही अधिक आसान हो गयी है। दूसरी तरफ यूरोपीय देशों के नेताओं की सघन चीन-यात्रा की पृष्ठ भूमि में चीन के साथ कारोबार मजबूत करना व्यापक यूरोपीय उद्यमों का समान विचार हो चुका है।

फिलहाल जर्मन फोक्सवैगनग्रुप ने चीन के हफेइ शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ी विकास व अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए 1 अरब यूरो की पूंजी लगाने की घोषणा की। फोक्सवैगनग्रुप केबोर्ड अध्यक्ष ओलिवरब्लूम ने कहा कि इस साल के शुरू में चीन का दौरा करने के बाद उन्होंने चीनी उपभोक्ताओं से करीब जाने का उपाय निकाला है।

विदेशी पूंजी के प्रति चीन विश्व में दूसरा सबसे बड़ा वस्तु उपभोग बाजार और सब से बड़ा आनलाइनरिटेल बाजार है। निसंदेह चीनी बाजार एक बड़ा केक है। इसके साथ चीनकी विश्व के साथ यह विशाल बाजार साझा करने की सदिच्छा है। विदेशी उद्यमों और चीनी बाजार का गहरा मिलन हो रहा है।

(साभार-चाइना मीडियाग्रुप एपेइचिंग)

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Come To China Is Becoming The Choice Of All Foreign Enterprises
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: beijing, chinese ministry of commerce, foreign enterprises, france, britain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved