रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर में पुलिस और संदिग्ध मादक पदार्थों के तस्करों के बीच हुए संघर्ष में शनिवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी पिछले एक माह से अधिक समय से सेना ने ले रखी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रियो डी जनेरियो सैन्य पुलिस के हवाले से बताया कि संघर्ष रोसिन्हा फावेला बस्ती में उस सयम शुरू हुआ जब गश्त पर आए पुलिस अधिकारियों के एक समूह पर मादक पदार्थो के तस्करों ने हमला कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार, झड़पों में छह संदिग्ध तस्कर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सैन्य पुलिस ने बाद में पुष्टि कर कहा कि इस संघर्ष में सात संदिग्ध घायल हुए, जिन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के बाद दम तोड़ दिया।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope