बीजिंग। चीन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब घरेलू स्तर पर दिसंबर के बाद से कोविड-19 संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कमीशन के हवाले से कहा कि कोविड-19 का केंद्र रहे हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में भी पहली बार घरेलू या विदेश से संक्रमण का कोई नया मामला उभरकर सामने नहीं आया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर सामने आए संक्रमण के सभी 34 नए मामले विदेशों से संबंधित थे। संक्रमण के चलते मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। मौत का नया आंकड़ा 10 से कम हो गया है। अब संक्रमण के कारण केवल 8 मौते हुई हैं, जिसके बाद से कुल आंकड़ा 3245 हो गया है।
कमीशन ने कहा है कि नए मामले सामने आने के बाद से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 80928 हो गई है, जबकि अब तक 70420 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दिनेश त्रिवेदी हुए बीजेपी में शामिल, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
100 दिन पूरे होने पर किसानों ने काली पट्टी बांध टोल प्लाजा पर शुरू किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 2 आईपीएस अधिकारियों को किया तलब
Daily Horoscope