बिजिंग। डोकलाम को लेकर चल रहे तनाव के बीच चीन ने बुधवार को 15 पन्नों का बयान जारी किया है। चीन ने एक बार फिर से अपनी बात दोहराते हुए भारत को डोकलाम से अपनी सेना हटाने को कहा है, वह भी बिना किसी शर्त के। इस 15 पेज के बयान में चीन ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह भूटान को एक बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही चीन ने बयान में कहा है कि अगर चीन और भूटान के बीच कोई विवाद है तो भी दोनों देशो के बीच ही रहनी चाहिए, इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। चीन ने आरोप लगाया है कि भारत इस मुद्दे पर तीसरी पार्टी के तौर पर दखल कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चीन का कहना है कि डोकलाम विवाद में दखल देकर भारत ना सिर्फ चीन की संप्रभुता बल्कि भूटानी की आजादी को भी चुनौती दे रहा है। ज्ञातव्य है कि चीन पहले भी इस मुद्दे पर इस तरह की बात कह चुका है। चीन का कहना है कि कोई भी देश हमारी संप्रभुता को चुनौती नहीं दे सकता। साथ ही उसने कहा है कि चीन अपनी जमीन की रक्षा करने में सक्षम है। साथ ही उसने कहा है कि चीनी सेना किसी भी तरह के विरोधी को झेलने में सक्षम है। चीन ने अपने बयान में भारतीय सैनिकों के घुसपैठ की बात भी कही है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope