• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

दुनियाभर में मनाई गई तियानानमेन नरसंहार की 30वीं बरसी, बीजिंग की है घटना

हांगकांग। चीन में 1989 में बीजिंग के तियानानमेन चौक पर सेना द्वारा निहत्थे नागरिकों के नरसंहार की तीसवीं बरसी मंगलवार को दुनियाभर में मनाई गई। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग के मध्य स्थित तियानानमेन चौक में और इसके आस-पास लोकतंत्र समर्थकों की भीड़ के कई सप्ताह तक जमा रहने के बाद चार जून 1989 को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने सैकड़ों निहत्थे लोगों का नरसंहार कर दिया था।

यह भीड़ लोकतंत्र के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक सुधार की मांग कर रही थी। इसकी याद में सबसे बड़ा कार्यक्रम हांगकांग में होगा, इसका स्मृति कार्यक्रम चीन में सिर्फ यहीं पर आयोजित किया जाएगा। साल 1990 से विक्टोरिया पार्क में प्रतिवर्ष हजारों लोग मोमबत्ती जलाते हैं। ताईपे में तियानानमेन चौक पर प्रवेश कर रहे सैन्य टैंकों को ललकारने वाले प्रसिद्ध टैंक मैन की विशाल प्रतिकृति कई सप्ताहों से लगी है।

सोमवार को ताइवान के मैनलैंड अफेयर्स काउंसिल ने बीजिंग से ऐतिहासिक गलतियों का सामना करने और उस कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द माफी मांगने की अपील की। वाशिंगटन में मंगलवार को दर्जनों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ कई कार्यकर्ता रैली निकालेंगे। इस कार्यक्रम में एमनेस्टी इंटरनेशनल के साथ-साथ हाउस स्पीकर नेन्सी पेलोसी के भी आने की संभावना है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उस नरसंहार के कारण अभी भी दुनियाभर के आजादी चाहने वाले लोगों के विवेक को जाग्रत किए हुए है। उन्होंने चीनी सरकार से इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेने की अपील करने के साथ कहा, हम बहादुर चीनी नायकों को सलाम करते हैं जिन्होंने 30 साल पहले तियानानमेन चौक पर अपने अधिकारों की मांग की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-China 30 years after Tiananmen Square
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: china, 30 years, tiananmen square, beijing, us, michael pompeo, tiananmen square crackdown, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved